कनाडाई छात्र को गोली मारने वाले भारतवंशी लड़के को पुलिस ने बताया खतरनाक, हो रही तलाश

कनाडा की पुलिस भारतीय मूल के एक किशोर की तलाश में हैं। आरोप है कि उसने ब्रैम्पटन में एक हाई स्कूल के बाहर 18 साल के कनाडाई छात्र को गोली मारी है। गोली लगने के बाद छात्र की हालत स्थिर है, पर जान का खतरा अभी टला नहीं है। घटना के संदिग्ध की पहचान जसदीप धेसी (17) के रूप मे हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद जसदीप फरार हो गया है।

पुलिस का कहना है कि जसदीप के पास हथियार हो सकता है और वह खतरनाक है। 

एक स्थानीय समाचार चैनल ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि गोलीबारी कैसलब्रूक हाई स्कूल के पीछे पार्किंग में हुई। संभवतः लक्ष्य करके हमला किया गया था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पील डिस्ट्रिक्ट स्कूल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि हमारा स्टाफ और बोर्ड पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं। पुलिस ने अदालत से मंजूरी लेने के बाद आरोपी की पहचान उजागर की है।