Skip to content

आशिक मिजाज छात्र साहिल को कैद, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से भी निलंबित

भारतीय मूल के छात्र साहिल ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन मिली कविताएं लिखकर लड़की को दी थीं। हालांकि लड़की का आरोप है कि साहिल ने छह छह मिनट के लंबे वॉयस मैसेज भी भेजे जिसमें उसने शादी करने के लिए, बच्चों की मां बनाने की बात कही और उसके साथ जीवनभर ​साथ रहने के लिए दबाव बनाया।

Photo by Shubham Sharan / Unsplash

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक 22 वर्षीय छात्र को ब्रिटेन की अदालत ने लड़की का पीछा करने के जुर्म में चार महीने की कैद और 2 साल के निलंबन का आदेश दिया है। अगर वह आदेश को नहीं मानता है तो उसे कम से कम पांच साल की सजा भी सुनाई जा सकती है। आदेशानुसार विश्वविद्यालय से निकाले जाने के बाद आरोपी साहिल भवनानी को अब हांगकांग के लिए रवाना किया जाएगा। आक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में जज निगेल डेली ने यह फैसला सुनाया है।

पूरा मामला यह है कि 22 वर्षीय साहिल ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र है। वह विश्वविद्यालय में पढ़ रही नर्सिंग छात्रा को कई दिनों से धमकी दे रहा था। इसकी शुरुआत तब हुई जब साहिल ने 100 पन्नों के पत्र के जरिए लड़की को शादी करने के लिए कहा और धमकी दी। कानूनी कारणों से लड़की का नाम नहीं लिया जा रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest