विज्ञान से बहाई ज्ञान की गंगा, भारतीय मूल की टीचर को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की एक शिक्षका को विज्ञान की पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साल 2022 के प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार पाने वाली वीना नायर मेलबर्न में रहती हैं और व्यूबैंक कॉलेज में टेक्नोलोजी की प्रमुख और STEAM प्रोजेक्ट लीडर हैं।

वीना को माध्यमिक विद्यालयों में STEAM के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के जरिए विद्यार्थियों को ये सीख देने के लिए पुरस्कार दिया गया है कि वे अपने कौशल से किस तरह दुनिया में छाप छोड़ सकते हैं। एक वीडियो संदेश में नायर ने कहा कि विज्ञान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं बहुत आभारी हूं।