फरारी की F1 टीम में भारतीय की एंट्री, इस अहम पद पर संभालेंगे जिम्मेदारी
ऑटोमोबाइल कंपनी फरारी के स्ट्रेटेजी इंजीनियर भारतीय मूल के राविन जैन अब एफ1 टीम की स्ट्रेटेजी के प्रमुख का पद संभालेंगे। राविन जैन स्पैनियार्ड इनाकी रुएडा की जगह लेंगे और अगले सप्ताह से कार्यभार संभालेंगे। अगले सप्ताह के अंत में रेसिंग इवेंट बहरीन ग्रांड प्रीं की शुरुआत हो रही है।
🚨| BREAKING
— Ferrari News 🐎 (@FanaticsFerrari) February 23, 2023
Introducing Ferrari's new chief strategist, Ravin Jain 😍
Of Indian origin, and brought up in England, Ravin has a Physics undergraduate degree, and a master's in Mathematical and Theoretical Physics, both from University of Oxford. pic.twitter.com/hsEg7XK1Xz
जानकारी के अनुसार फरारी एफ1 टीम प्रबंधन ने पिछले सीजन में कुछ रणनीतिक स्तर पर खामियां देखी थीं जिसके बाद जैन को आगे लाने का फैसला लिया गया। पिछले सीजन में फरारी के चार्ल्स लेक्लेर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं कंपनी के अन्य रेसिंग ड्राइवर जॉर्ज रसेल चौथे स्थान पर थे।
कंपनी का मानना है कि चार्ल्स लेक्लेर की स्ट्रेटेजी में कुछ कमियां थीं जिस कारण वह पहले स्थान पर आने से चूक गए। ब्राजील ग्रांड प्रीं इवेंट में फरारी की ओर से चार्ल्स लेक्लेर ही एकमात्र ड्राइवर थे। इन दो संदिग्ध फैसलों की वजह से फरारी की नई टीम में बतौर स्ट्रेटेजी प्रमुख के पद पर रुएडा को हटाकर जैन को रखा गया है।
जैन साल 2017 में फरारी में शामिल हुए थे और पिछले छह वर्षों में वह रेस स्ट्रेटेजी इंजीनियर के पद तक पहुंच गए। रुएडा हालांकि फरारी के मुख्यालय में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। इंग्लैंड में रहने वाले जैन ने फिजिक्स में ग्रेजुएशन के बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मैथ्स और फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में फरारी की नई टीम के प्रमुख फ्रेड वासेर ने संकेत दिया था कि वह फरारी की रणनीति टीम में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह हर स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। कंपनी में कुछ सुधार की जरूरत है।