गर्व का मौका! कनाडाई प्रांत के निर्विरोध प्रीमियर चुने गए केरल मूल के रंज पिल्लई

कनाडा में भारतीय मूल के कैबिनेट मंत्री रंज पिल्लई युकोन प्रांत के प्रीमियर (प्रमुख) बनने जा रहे हैं। वह 14 जनवरी को युकोन प्रांत के दसवें प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे। वह भारतीय-कनाडाई मूल के दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो प्रीमियर की कुर्सी पर बैठेंगे।

रंज पिल्लई के परिवार की जड़ें केरल में हैं। पिल्लई पोर्टर क्रीक साउथ से विधायक हैं। वह युकोन विधानसभा में पहली बार साल 2016 के चुनाव के बाद पहुंचे थे। उन्हें डिप्टी प्रीमियर के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया और ऊर्जा, खनन, संसाधन और आर्थिक विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए। पिल्लई वाइटहॉर्स सिटी काउंसिलर के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं और फर्स्ट नेशंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में भी रहे हैं।