पति निकला ड्रग डीलर, UK में भारतीय मूल की पुलिस अफसर नौकरी से बर्खास्त

ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस में भारतीय मूल की एक महिला अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। महिला अधिकारी के पति पर ड्रग डीलर होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी सफाई में कहा है कि वह अपने पति की इस बात से बिल्कुल अनजान थीं।

साल 2020 में दंपत्ति के उत्तरी लंदन स्थित घर पर दो बार छापेमारी की गई थी जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे। Photo by GRAS GRÜN / Unsplash

रसविदंर और जूलियन 5000 पाउंड प्रतिमाह किराए वाले घर में रहते थे। उनके पास 70,000 पाउंड की ऑडी कार थी। वे डिजाइनर कपड़े पहनते थे। उत्तरी लंदन के बार्नेट के अपमार्केट हैडली वुड एन्क्लेव में उनका एक घर था। स्थानीय मीडिया के अनुसार 15 साल तक कांन्स्टेबल रहीं रसविंदर अगल्लियू ने कहा कि उनके पति जूलियन अगालियू पेशेवर फुटबॉलरों के लिए बतौर शेफ काम करते थे। उन्हें यही लगता था कि जूलियन ने जो पैसा कमाया, वह बतौर शेफ ही कमाया।