ऋषि सुनक बोले, चीन से संबंधों का स्वर्ण काल खत्म; भारत से FTA पर कही ये बात

चीन के शंघाई शहर में विरोध प्रदर्शन की कवरेज कर रहे बीबीसी पत्रकार की पिटाई पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूके के मूल्यों और हितों के लिए चीन एक 'व्‍यवस्थित' चुनौती बन गया है। सुनक ने ये भी कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्ण काल अब खत्‍म हो गया है।

सुनक ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार विदेश नीति पर भाषण देते हुए कहा कि चीन के व्यवहार की वजह से व्‍यापार से सामाजिक और राजनीतिक सुधार का विचार भी खत्‍म हो गया है। इसका नतीजा ये है कि ब्रिटेन को अब चीन के प्रति अपने नजरिए में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि चीन हमारे मूल्यों और हितों के लिए एक सिस्टमेटिक चुनौती पेश करता है।