ब्रिटेन में बिना पर्चे के दवा देना भारतीय फार्मासिस्ट को भारी पड़ा, हुई 18 महीने की जेल

ब्रिटेन में भारतीय मूल के फार्मासिस्ट को बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई देना भारी पड़ गया। 40 साल से अधिक अनुभव वाले लंदन के फार्मासिस्ट 67 वर्षीय दुष्यंत पटेल को साल 2020 में एक महिला की मौत का गुनहगार मानते हुए अदालत ने 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पटेल ने सिद्दीकी को बिना प्रिस्क्रिप्शन के जोल्पीडेम और जोपिक्लोन ड्रग्स की सप्लाई की थी। Photo by Grant Durr / Unsplash

महिला का नाम अलीशा सिद्दीकी थी। पटेल पर आरोप था कि उन्होंने सिद्दीकी को क्लास-सी ड्रग्स दे दी थी जिसकी ओवरडोज से महिला की मौत हो गई। सिद्दीकी की लाश इंग्लैंड के नॉर्विच में उनके घर में मिली थी। सिद्दीकी की मौत के चार महीने बाद पुलिस ने पटेल को मामले में संदिग्ध बनाया और बाद में नशीली दवा मुहैया करने का आरोपी बना दिया।