अमेरिका में महिला की हत्या के मामले में भारतीय मूल का अधिकारी बरी

भारतीय मूल के पूर्व अमेरिकी पुलिस अधिकारी को टैक्सास की अदालत ने हत्या के एक मामले में बरी कर दिया गया है। रविंदर सिंह पर मैगी ब्रूक नाम की एक महिला की हत्या का आरोप था। वर्ष 2019 में कुत्ते पर गोली चलाने के दौरान महिला की मौत हो गई थी और पुलिस अधिकारी पर लापरवाही से हत्या का केस दर्ज किया गया था।

टारेंट क्रिमिनल जिस्ट्रिक्ट कोर्ट कार्यालय ने सोमवार को न्यायपीठ का फैसला एक बयान के रूप में जारी किया जिसमें कहा गया कि जब भी बल प्रयोग से किसी नागरिक की मौत हो जाती है, तो वे मामले को एक बड़ी जूरी के पास ले जाते हैं और अगर जूरी अभियोग वापस करती है तो वे मुकदमा चलाते हैं। जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा, जूरी ने 2019 में ब्रूक्स की मौत से संबंधित तथ्यों को सुना। उन्होंने गवाही और सबूतों का मूल्यांकन किया और तय किया कि रविंदर सिंह दोषी नहीं है। ऐसा करके जूरी ने आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रति अपना कर्तव्य पूरा किया है।