नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में मना रहा कनाडा, पार्लियामेंट हिल पर लहराया भगवा झंडा
कनाडा में हिंदुओं के योगदान को मान्यता देने के लिए नवंबर के महीने को नेशनल हिंदू हेरिटेज मंथ घोषित किया गया है। इसकी शुरुआत के अवसर पर भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने पार्लियामेंट हिल पर 'ओम' लिखा भगवा झंडा फहराया। कनाडा में यह पहली बार है जब किसी महीने को हिंदू हेरिटेज मंथ यानी हिंदू विरासत माह घोषित किया गया है।
Today I marked the historic beginning of Canada’s national Hindu Heritage Month by raising a flag with Hindu sacred symbol Aum🕉️on parliament hill
— Chandra Arya (@AryaCanada) November 1, 2022
HHM provides opportunity to recognize the contributions of 830,000 Hindu-Canadians to our country & of Hindu Heritage to the mankind pic.twitter.com/s6UMOLORLt
नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करने के लिए कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने इस साल की शुरुआत में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था। आर्य ने ही यह प्रस्ताव संसद में पेश किया था। ओटावा क्षेत्र में नेपियन का प्रतिनिधित्व करने वाली सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसद आर्य ने एक ट्वीट में लिखा कि आज मैंने कनाडा के राष्ट्रीय हिंदू विरासत माह की ऐतिहासिक शुरुआत के अवसर पर पार्लियामेंट हिल पर हिंदुओं के पवित्र चिन्ह 'ओम्' के साथ झंडा फहराया।