ब्रिटेन की संसद में भोपाल गैस कांड की गूंज, भारतीय मूल के सांसद ने रखा ये प्रस्ताव
भोपाल गैस कांड को दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदियों में से एक माना जाता है। बुधवार को यह मसला ब्रिटेन की संसद में उठा। ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद ने इस सप्ताह भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी के अवसर पर संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है।
38 years ago, the world’s worst ever industrial disaster took place in Bhopal after a pesticide plant leaked highly toxic gas into the surrounding area.
— Navendu Mishra (@NavPMishra) December 2, 2022
Today, we are still campaigning for #Justice4Bhopal @actionforbhopal https://t.co/anEk7B0RWc
उत्तरी इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट से लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा ने 40 सांसदों के समर्थन पत्र के साथ 'भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए न्याय अभियान' शीर्षक से 'अर्ली डे मोशन' (EDM) पेश किया। नवेंदु सर्वदलीय सांसद समूह (व्यापार और निवेश) के मुखिया भी हैं। EDM छोटे संसदीय प्रस्ताव होते हैं जो सांसदों को किसी मामले को उठाने का अवसर देते हैं। ये अक्सर किसी विशेष मुद्दे के लिए व्यापक समर्थन का प्रदर्शन करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं।