ट्विटर CEO बनने के इच्छुक इस नामी भारतीय अमेरिकी ने मस्क से पूछा- आवेदन कैसे करूं
एलन मस्क इन दिनों ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ये पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। कई लोग ट्विटर पर इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए आगे आ चुके हैं। लेकिन मस्क ने चुप्पी साध रखी है। अब भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. शिवा अय्यदुरई ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
Dear Mr. Musk(@elonmusk):
— Dr.SHIVA Ayyadurai, MIT PhD. Inventor of Email (@va_shiva) December 24, 2022
I am interested in the CEO position @Twitter. I have 4 degrees from MIT & have created 7 successful high-tech software companies. Kindly advise of the process to apply.
Sincerely,
Dr. Shiva Ayyadurai, MIT PhD
The Inventor of Email
m:1-617-631-6874
डॉ. शिवा दावा करते हैं कि उन्होंने ही ईमेल का आविष्कार किया था। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डॉ. शिवा ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि मैं ट्विटर के सीईओ का पद संभालना चाहता हूं। मेरे पास MIT की कुल चार डिग्रियां हैं और मैंने अब तक सात हाईटेक सॉफ्टवेयर कंपनियों को खड़ा किया है। आप बताएं कि मुझे इस पद के लिए किस तरह आवेदन करना होगा।