इस देश में धड़ाधड़ हो रहे विदेशियों के अपहरण, अब भारतीय मूल की बच्ची अगवा

दक्षिण अफ्रीका में विदेशियों के अपहरण की घटनाओं में बेहद तेजी आई है। ताजा मामले में भारतीय मूल की आठ साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। खबर है कि दो हथियारबंद लोगों ने केपटाउन के गेट्सविले से पिस्तौल दिखाकर बच्ची को उस समय अगवा कर लिया, जब वह स्कूल जाने के लिए वाहन में बैठी थी। दक्षिण अफ्रीका की पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।

गेट्सविले नेबरहुड वॉच की चेयरपर्सन फौजिया वीरासामी ने बताया कि ज्यादातर अपहरण फिरौती के लिए होते हैं।Photo by Julia Fiander / Unsplash

जानकारी के मुताबिक रायलैंड्स प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली अबीराह देखता नाम की बच्ची का उस वक्त अपहरण किया गया जब वह 4 नवंबर की सुबह अपनी स्कूल वाहन में बैठी हुई थी। बच्ची के अपहरण के विरोध में इस वीकैंड लोगों ने प्रदर्शन किया और नारे लगाकर बच्ची की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाएं कीं।