अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर अपने ही बेटे की चाकू घोंपकर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने 9 साल के बेटे की हत्या के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। फिलहाल वह अस्पताल में है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

39 साल के आरोपी की पहचान सुब्रमण्यन पोन्नाझाकन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुब्रमण्यन ने बीती 6 जनवरी को चाकू मारकर अपने बेटे की हत्या की। उसका वारंट एक मिलियन डॉलर तय किया गया है। पुलिस को घटना की सूचना सुब्रमण्यम के पड़ोसियों से मिली थी। पड़ोसियों ने पुलिस को इमरजेंसी कॉल करके बताया था कि एक महिला को घर पर उसका बेटा खून में लथपथ और बेहोश मिला है।