सिंगापुर में अफसर पर दरांती से हमला किया, भारतीय मूल के शख्स को 12 साल की जेल

सिंगापुर में दो साल पहले एक सरकारी अधिकारी पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति को अदालत ने 11 साल 9 महीने की सजा सुनाई है। विकनेस्वरन सिवन (32) ने प्रवर्तन अधिकारी पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने एक निषेध स्थान पर सिगरेट पीने को लेकर समन जारी किया था। गुस्साए सिवन ने दरांती से हमला कर दिया जिससे अधिकारी के पैर में गहरी चोट आई। सजा के तौर पर सिवन को 9 बेंत भी मारे जाएंगे।

स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित अधिकारी का नाम मोहम्मद अफीक मोहम्मद जमील (29) है। उस पर 9 नवंबर 2020 को हमला किया गया था। चोट इतनी गहरी थी कि इलाज के लिए उसे 141 दिन का अवकाश लेना पड़ा। उम्मीद थी कि उसकी चोट पूरी तरह ठीक हो जाएगी मगर जख्म और दर्द तो ठीक हो गए किंतु पैर पर स्थायी निशान पड़ गए।