ब्रिटेन के साउथ लंदन में भारतीय मूल के एक शख्स पर अपनी ही 89 वर्षीय बुजुर्ग दादी की हत्या का आरोप लगा है। ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में क्रॉयडन में शकुंतला फ्रांसिस नाम की एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी। हत्या की जांच में जुटे जासूसों ने ही बुजुर्ग महिला के पोते 31 वर्षीय वेरुशन मनोहरन पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला फ्रांसिस के छुरा घोंपकर मृत पाए जाने के कुछ ही समय बाद ही मनोहरन को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी गुरुवार को क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में हिरासत में पेश हुआ और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि मृतक और आरोपित व्यक्ति दादी और पोता हैं। पूरी घटना की जानकारी हासिल करने के लिए अभी मनोहरन से पूछताछ जारी है। फिलहाल मौत के संबंध में किसी अन्य से पूछताछ नहीं की गई है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि लंदन एम्बुलेंस सेवा द्वारा पुलिस को मंगलवार रात चाकू से घायल एक महिला को दक्षिण लंदन में एक आवासीय पते पर बुलाया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी भी एम्बुलेंस कर्मियों के साथ मौजूद थे जब 89 वर्षीय महिला जिसे बाद में शकुंतला फ्रांसिस के रूप में पहचाना गया को मृत घोषित कर दिया गया था।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि मृतक बुजुर्ग महिला का परिवार जागरूक है और वे विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम अभी नहीं हुआ है। उचित समय पर पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पुलिस बल हत्या के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से पुलिस से संपर्क करने की अपील कर रहा है।