खाते में आने थे 100, आ गए 1 करोड़ डॉलर, सिख युवक ने इनाम समझकर फूंक दिए!

एक क्रिप्टो करंसी कंपनी की गलती से करोड़ों के मालिक बने एक भारतीय मूल के सिख और उसकी मलेशियाई पार्टनर पर ऑस्ट्रेलिया में कानूनी कार्रवाई की गई है। हुआ यह कि बुल्गारिया में एक क्रिप्टो करंसी कंपनी की चूक के चलते इन लोगों के खाते में 10.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर जमा हो गए थे। दोनों ने वह रकम खर्च कर दी। करीब 1.2 मिलियन डॉलर का एक घर भी खरीद लिया।

जतिंदर के पास कोई काम नहीं था और वह अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। वह अपने साथी के खाते का इस्तेमाल क्रिप्टो खरीदने में करता था। Photo by Jack B / Unsplash

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जतिंदर सिंह (37) और उसकी साथी थेवामनोगरी मणिवेल (40) के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मंगलवार को मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में इनकी पेशी थी। अदालत को बताया गया कि क्रिप्टो.कॉम कंपनी पिछली साल के मई महीने में मणिवेल के ऑस्ट्रेलियाई बैंक खाते में 100 अमेरिकी डॉलर जमा करना चाहती थी लेकिन गलती से उसने 10.4 मिलियन डॉलर जमा कर दिए।