ब्रिटेन के वित्त मंत्री की खास परिषद में सुशील वाधवानी, आर्थिक संकट दूर करने के बताएंगे तरीके

भारतीय मूल के निवेश विशेषज्ञ सुशील वाधवानी का नाम उन चार फाइनेंस स्पेशलिस्ट में शामिल है जिन्हें ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने अपनी नई आर्थिक सलाहकार परिषद में नियुक्त किया है। इस परिषद का गठन नियमित तौर पर बैठकें करने और सरकार को स्वतंत्र सलाह देने के लिए एक सलाहकार मंच के रूप में किया गया है।

ब्रिटेन के चांसलर जेरेमी हंट ने सुशील वाधवानी को अपनी नई आर्थिक सलाहकार परिषद में रखा है।

सुशील वाधवानी को निवेश के क्षेत्र में 30 साल से अधिक का अनुभव है। वह एसेट मैनेजमेंट फर्म पीजीआईएम वाधवानी का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के तौर पर नेतृत्व करते हैं। वह बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्वतंत्र मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्य भी रहे हैं।