आस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में एक भारतीय दंपति खुदरा दुकान श्रृंखला वूलवर्थ्स (Woolworths) के खिलाफ मुकदमा हार गए। दंपति ने कंपनी पर देखभाल के कर्तव्य का सही तरीके से पालन न करने का आरोप लगाया था। मामला यह था कि एक युवक अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने वूलवर्थ्स के स्टोर गया था लेकिन इसी दौरान स्टोर में एक गलियारे के पास सामान पर पत्नी फिसल गई जिससे महिला गिर गई और पति उसे बचाने के प्रयास में कथित रूप से घायल हो गया।
अपनी अपील में खन्ना ने दावा किया था कि 18 अप्रैल 2015 को सिडनी के राउज़ हिल में स्टोर में प्रवेश करने के बाद उनकी पत्नी का पैर एक गलियारे के अंत में रखे कुर्सियों से उलझ गया जिससे वह गिर गई और उसे बचाने के प्रयास में वह खुद घायल हो गया।