ब्रिटेन में भारतीय मूल की कंपनी की एक निदेशक को कोविड लोन के दुरुपयोग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। रूपिंदर कौर ठाकर (42) को ब्रिटेन सरकार से मिले 45 हजार पाउंड (GBP) के कोविड सहायता ऋण का हिसाब-किताब उपलब्ध न करा पाने के आरोप में सात साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में एसेक्स की रूपिंदर कौर को अप्रैल 2016 में टीकेएमएल लिमिटेड (TKML) का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रिटेन की इनसॉल्वेंसी सर्विस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि TKML ने आखिर कर्जे की राशि का क्या किया और क्या कंपनी इतने रुपये का कर्ज पाने की अधिकारी थी।