मलेशिया में भारतीय मूल के एक बैंकर पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्हें 24 महीने की सशर्त चेतावनी भी जारी की गई है। राज श्रीराम पर आरोप है कि वह मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की कंपनी 1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (1एमडीबी) से जुड़े संदिग्ध लेनदेन की सूचना देने में नाकाम रहे।
सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने एक बयान में बताया कि राज श्रीराम बीएसआई बैंक लिमिटेड की सिंगापुर शाखा के डिप्टी सीईओ और निजी बैंकिंग के प्रमुख रहे हैं। संयुक्त बयान में बताया गया कि निषेध आदेश जारी होने के बाद श्रीराम के किसी भी तरह की वित्तीय सलाहकार सेवा देने या प्रबंधन में भाग लेने, निदेशक के रूप में कार्य करने या किसी भी वित्तीय सलाहकार फर्म का शेयरधारक बनने पर रोक लग गई है।