भारतीय मूल के अटॉर्नी विवेक अमेरिका के इस राज्य के पहले गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष बने
भारतीय मूल के अटॉर्नी विवेक मलिक (45) को अमेरिका के मिसौरी राज्य का पहला गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मिसौरी के गवर्नर माइक पार्सन ने यह घोषणा करते हुए बताया कि विवेक मिसौरी स्टेट ऑडिटर चुने गए स्कॉट फिट्ज़पैट्रिक की जगह लेंगे। विवेक मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के हैं। वह 2002 में साउथ-ईस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स करने गए थे और ऊंचे मुकाम हासिल किए।
I am appointing Vivek Malek as the next State Treasurer of Missouri.
— Governor Mike Parson (@GovParsonMO) December 20, 2022
Vivek’s appointment will fill the vacancy created by the election of Treasurer Scott Fitzpatrick to the Office of Missouri State Auditor. https://t.co/8BV5dYinN7 pic.twitter.com/nWlb6K6667
गवर्नर पार्सन ने ट्वीट करके कहा कि मैं विवेक मलिक को मिसौरी का अगला कोषाध्यक्ष नियुक्त कर रहा हूं। विवेक मिसौरी स्टेट ऑडिटर चुने गए स्कॉट फिट्ज़पैट्रिक की जगह लेंगे। पार्सन ने विवेक की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि जनता का पैसा अब विवेक के सुरक्षित हाथों में है। वह मिसौरी के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी और विशेषाधिकार को समझते हैं। वह सच्ची सार्वजनिक सेवा में विश्वास करते हैं।