भारतीय मूल के दो नामी कलाकार महारानी को ऐसे देंगे विशेष श्रद्धांजलि

भारतीय मूल के दो दिग्गज कलाकार ब्रिटेन की दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने में जुटे हैं। गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 5 बार नाम दर्ज करा चुके जिग्नेश और यश पटेल पश्चिमी लंदन में एक विशालकाय म्यूरल (भित्ति चित्र) बना रहे हैं। यह इतना बड़ा होगा कि हाउंस्लो इलाके में काफी दूर से भी नजर आएगा।

96 वर्षीय क्वीन के पिछले सप्ताह निधन के बाद से ही जिग्नेश और यश इस म्यूरल को तैयार करने में जुट गए थे। इस काम के लिए यूके में भारतीय समुदाय का संगठन आईडीयूके रकम जुटा रहा है। संगठन ने ऑनलाइन फंडिंग करने वाली बेवसाइट के जरिए एक हजार पाउंड अब तक इकट्ठा कर लिए हैं। आईडीयूके का कहना है कि यह कलाकृति न सिर्फ रानी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी बल्कि इसका अगले कई वर्षों तक ब्रिटेन के हजारों लोग कुछ अलग महसूस करेंगे।