तकनीकी जगत में अंजली सूद ने लहराया परचम, बनीं ‘टूबी’ की CEO

भारतीय मूल की अंजलि सूद प्रौद्योगिकी और मीडिया उद्योग की एक बेहद माहिर सदस्य हैं। वह काम के प्रति बेहद जुनूनी हैं और उनका कुशल नेतृत्व करने का रिकॉर्ड रहा है। टूबी मीडिया ग्रुप के सीईओ पॉल चीसब्रो ने कुछ इस अंदाज में जुनूनी कारोबारी अंजलि सूद की तारीफ की। पॉल चीसब्रो ने ये बातें तब कहीं जब अंजलि सूद के ‘टूबी’ की नई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बनने की घोषणा की गई।

जी हां, भारतीय मूल की उद्यमी अंजलि सूद ‘टूबी’ की नई सीईओ होंगी। वह इस पद पर कंपनी के संस्थापक व वर्तमान सीईओ फरहाद मसूदी की जगह लेंगी। टूबी ‘फॉक्स कॉरपोरेशन’ की स्ट्रीमिंग टेलीविजन सेवा है, जिस पर उपलब्ध सामग्री को लोग फ्री देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इस पर आने वाले विज्ञापन को भी देखना होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि सूद एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगी। पॉल का कहना है कि टुबी अमेरिका में सबसे अधिक देखी जाने वाली मुफ्त टीवी और मूवी स्ट्रीमिंग सेवा के रूप में अपनी गति को बढ़ाना और मजबूत करना जारी रखना चाहती है। ऐसे में रचनात्मकता, बाजार नेतृत्व के एक नए युग में टुबी का नेतृत्व करने के लिए अंजलि सूद एकदम सही उम्मीदवार हैं।

अंजलि सूद वीडियो एप ‘विमिओ’ की निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने विमिओ में नौ साल तक काम किया है। अंजलि ने ट्विटर पर अपनी नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि मैं दर्शकों को मजबूत बनाने के लिए अपने नए सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं। टूबी टीम में मैं आपके साथ जुड़ने और मनोरंजन की दुनिया के भविष्य को आकार देने के लिए रोमांचित हूं। उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों को सशक्त बनाने के लिए अपना अगला अध्याय समर्पित करने के लिए उत्साहित हूं।

बता दें कि टुबी फॉक्स की डिजिटल बिजनेस यूनिट, टुबी मीडिया ग्रुप के मूल में है। इसका नेतृत्व पॉल चीसब्रो करते हैं। इसमें टुबी, एडराइज, ब्लॉकचेन क्रिएटिव लैब्स और क्रेडिबल के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीमें शामिल हैं, जो समाचार, खेल और मनोरंजन में फॉक्स के व्यापक डिजिटल व्यवसाय को रेखांकित करती हैं।

अंजलि सूद का जन्म डेट्रॉइट में एक भारतीय परिवार के घर हुआ था, जो पंजाब से अमेरिका में जाकर बस गए थे। अंजलि ने 2005 में पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से बीएससी किया। इसके बाद उन्होंने 2011 में हार्वर्ड से एमबीए किया। 2014 में उन्होंने विमियो में मार्केटिंग डायरेक्टर का पद संभाला। 2017 में उन्हें इस कंपनी का सीईओ बनाया गया था। अंजलि का कहना है कि मेरे माता-पिता दोनों भारत से हैं और पंजाबी हैं। मेरे जन्म से ठीक पहले वे अमेरिका आ गए थे। हम भारतीय संस्कृतियों के बीच पले बढ़े हैं।