टफ्ट्स विश्वविद्यालय की कमान संभालेंगे शिक्षाविद सुनील कुमार, बनाए गए अध्यक्ष
प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद सुनील कुमार को मैसाचुसेट्स स्थित टफ्ट्स (Tufts) विश्वविद्यालय का अगला अध्यक्ष चुना गया है। बताया जा रहा है कि इस पद पर काबिज होने वाले वह पहले अश्वेत व्यक्ति हैं। सुनील कुमार इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन थे।
Sunil Kumar, provost and senior vice president at @JohnsHopkins, has been appointed Tufts University’s next president, starting July 1, 2023. https://t.co/sUMZEr8j0l pic.twitter.com/wNHuiIhFWP
— Tufts University (@TuftsUniversity) November 17, 2022
सुनील कुमार जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। उन्हें न्यासी बोर्ड द्वारा टफ्ट्स विश्वविद्यालय का अगला अध्यक्ष नामित किया गया है। वह 1 जुलाई 2023 से टफ्ट्स के 14वें अध्यक्ष के रूप में मौजूदा अध्यक्ष एंथनी मोनाको की जगह लेंगे।