भारत की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कच्चे तेल की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में भारी छूट पर रूस से 30 लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद की है। जानकारी के अनुसार आईओसी ने मई की डिलीवरी के लिए रूस की यूराल्स क्रूड को 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल की छूट पर खरीदा है।

बता दें कि यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद से ही अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों की ओर से रूस के खिलाफ सख्त आर्थिक प्रतिबंधों लागी किए गए हैं। ऐसे में रूस ने अर्थव्यवस्था बचाने के लिए भारत और अन्य बड़े आयातकों को कम कीमत पर तेल व अन्य उत्पाद बेचने की पेशकश कर रहा है।