अब अमेरिका में कोलावरी कोलावरी डी... अनिरुद्ध रविचंदर के US टूर में मचेगा धमाल
भारतीय युवा फिल्म संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इस साल के अपने अमेरिकी दौरे की घोषणा की है। इसका नाम वन्स अपॉन ए टाइम टूर होगा। यह टूर अमेरिका के छह शहरों में होगा और इसमें लाइव म्यूजिक, स्पेशल इफैक्ट्स और हाई-एनर्जी पेशकश के साथ 360 डिग्री लाइव शो का अनुभव होगा।
USA! Get ready to go crazy with me for the first time!! 🕺🏻💃🏻#OnceUponATime tour
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) January 18, 2023
Tickets open soon!#balajientertainmentinc#kashpatelproductions#rapportglobalevents#LetsGoCrazy pic.twitter.com/wGfmUwFvIK
कोलावरी डी गाने को सुरों से सजाकर खूब चर्चा में रहे रविचंदर का यह टूर 31 मार्च से लेकर 15 मार्च के बीच अमेरिका के अलग-अलग शहरों में होगा। इस दौरान छह शो आयोजित किए जाएंगे। रविचंदर द्वारा इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की जानकारी के अनुसार इसे श्री बालाजी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जबकि संचालन काश पटेल प्रोडक्शंस द्वारा होगा। प्रोमो में रविचंदर की उत्तरी अमेरिका से शुरुआत दिखाई देती है।