क्या अब भारत में 12,000 रुपये से कम के चीनी मोबाइल की बिक्री बंद होगी?

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों पर बंदिश लगाने और भारतीय मोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के इरादे से भारत 12,000 रुपये से कम कीमत के चीनी मोबाइल बेचने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। इस फैसले से Xiaomi Corp सहित कई ब्रांडों को झटका लगेगा। मामले से परिचित लोगों के अनुसार इस कदम का उद्देश्य दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार यानी भारत के निचले तबके को आकर्षित करने वाली चीनी दिग्गज कंपनियों को बाहर निकालना है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार चीनी कंपनियों पर कोई नीति की घोषणा करेगी या अनौपचारिक चैनलों का उपयोग करेगी। Photo by OPPO / Unsplash

भारतीय समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार पहचान छिपाते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इससे Xiaomi और उसके साथियों को नुकसान होगा। इन कंपनियों ने अपने घरेलू बाजार में कोविड लॉकडाउन के चलते हाल के वर्षों में भारत पर तेजी से विस्तार किया है। मार्केट ट्रैकर काउंटरप्वाइंट के आंकड़ों के अनुसार 150 डॉलर यानी 12,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन ने जून 2022 तक यानी पहली तिमाही में एक तिहाई का योगदान दिया है जिसमें चीनी कंपनियों का योगदान 80 प्रतिशत तक था।