भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महात्मा गांधी और अमेरिका के नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर को अटलांटा में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सार्वभौमिक शांति और सद्भावना संदेशों के लिए दोनों महानायकों की तारीफ की और कहा कि इनसे हरेक पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने रोजवेल में सिख एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन और अटलांटा में नॉरक्रॉस के गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास के प्रकाश पर्व के अवसर पर हुई प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। मुरलीधरन ने ट्वीट करके कहा कि सिख गुरुओं के महान पाठ से बहुत प्रभावित हूं। इनकी शिक्षाओं से राष्ट्र के विकास और वैश्विक सौहार्द की प्रेरणा मिलती है।