Skip to content

अटलांटा में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर को केंद्रीय मंत्री ने किया नमन

विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने रोजवेल में सिख एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन और नॉरक्रॉस, अटलांटा के गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर हुई प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। उन्होंने भारतीय समुदाय को अगले साल होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आने का न्योता भी दिया।

भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महात्मा गांधी और अमेरिका के नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर को अटलांटा में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सार्वभौमिक शांति और सद्भावना संदेशों के लिए दोनों महानायकों की तारीफ की और कहा कि इनसे हरेक पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

मुरलीधरन ने रोजवेल में सिख एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन और नॉरक्रॉस में गुरु रामदास के प्रकाश पर्व के अवसर पर हुई प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया।

विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने रोजवेल में सिख एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन और अटलांटा में नॉरक्रॉस के गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास के प्रकाश पर्व के अवसर पर हुई प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। मुरलीधरन ने ट्वीट करके कहा कि सिख गुरुओं के महान पाठ से बहुत प्रभावित हूं। इनकी शिक्षाओं से राष्ट्र के विकास और वैश्विक सौहार्द की प्रेरणा मिलती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest