सिंधिया की कनाडा यात्रा, सरकार से कूटनीतिक चर्चा, भारतवंशियों से अपनापन

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों कनाडा की यात्रा पर हैं। यह दो वर्षों के बाद किसी भारतीय मंत्री की पहली कनाडा यात्रा है। इस दौरे पर उन्होंने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें कीं, साथ ही कनाडा के विमान बनाने वाली कंपनी की इकाई पहुंच कर नई टेक्नोलॉजी की जानकारी हासिल की। सिंधिया ने यहां प्रवासी भारतीयों विशेषकर कनिष्क विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

कनिष्का विमान हादसे के पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना

यूं तो इस दौरे का एजेंडा दोनों देशों के पारस्परिक हितों पर चर्चा करना और द्विपक्षीय संबंध को मजबूती देना है। इन कूटनीतिक वार्ताओं के अलावा उन्होंने दौरे पर भारत के मानवीय पहलू के भी दर्शन कराए, जब 1985 के एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों से मिल उनका हालचाल जाना। वह उच्चायुक्त अजय बिसारिय के साथ ओटावा में मौजूद स्मारक पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के दुख-दर्द को समझने की कोशिश की।

बता दें कि जून 1985 में एयर इंडिया के कनिष्क विमान पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 329 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 268 कनाडाई, 24 भारतीय, 27 ब्रिटिश और 22 अमेरिकी नागरिक थे। यह कनाडा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है।

एयरबस में भारतवंशी कर्मचारियों से मुलाकात

नागरिक उड्डयन मंत्री की हैसियत से उन्होंने मॉन्ट्रियल के बॉम्बार्डियर और मिराबेल के एयरबस यूनिट का दौरा किया। बॉम्बार्डियर कनाडा की विमान बनाने वाली कंपनी है, जबकि एयरबस यूरोपीय कंपनी है। सिंधिया के लिए यह विमानन क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कार के बारे में जानकारी हासिल करने का अवसर था। एयरबस का दौरा उनके लिए खास था क्योंकि यहां उनकी मुलाकात कई भारतवंशी कर्मचारियों से हुई।

एयरबस के भारतवंशी कर्मचारियों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया।

भारत-कनाडा के बीच सीधी उड़ान को मिलेगी और रफ्तार

भारतवंशियों से मुलाकात से पहले सिंधिया ने कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात में पारस्परिक हित के मुद्दे पर उपयोगी चर्चा के साथ ही सीधी उड़ान की संख्या बढ़ाने पर सहमति भी बनी। सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा के साथ बैठक उपयोगी रही। दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाने की संभावना और साथ ही नागरिक उड्डयन में तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।'

उधर, कनाडा के मंत्री उमर ने इस मुलाकात के दौरान महामारी के वक्त मदद किए जाने पर भारत के प्रति आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'महामारी की शुरुआत में भारत में फंसे कनाडाई नागरिकों को वापस भेजने में भारत द्वारा की गई मदद के लिए मैंने अपने समकक्ष के प्रति आभार जताया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अमृतसर सहित और शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने पर और बातचीत होगी।'