Skip to content

कोरोना काल में कितने भारतीय कामगार देश लौटे, सरकार ने जानकारी दी

मुरलीधरन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ईसीआर देशों से लौटने वाले 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगारों में से 1,52,126 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से थे। इस दौरान सऊदी अरब से 1,18,064, कुवैत से 51,206, ओमान से 46,003 और कतर से 32,361 भारतीय वापस आए।

Photo by Marten Bjork / Unsplash

विदेश में काम करने वाले बहुत से भारतीयों को कोरोना महामारी के दौरान देश वापस लौटना पड़ा था। अब केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि कोविड के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ‘ईसीआर’ देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए थे। इनमें में आधे से अधिक संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लौटे।

मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता थी कि भारतीय कामगारों पर रोजगार के नुकसान का प्रभाव कम किया जाए। Photo by Jehyun Sung / Unsplash

विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। इमिग्रेशन एक्ट 1983 के अनुसार ईसीआर (आवश्यक प्रवासन जांच) श्रेणी वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को 18 देशों में जाने के लिए इमिग्रेशन ऑफिस से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। इन 18 देशों में ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest