विदेश में काम करने वाले बहुत से भारतीयों को कोरोना महामारी के दौरान देश वापस लौटना पड़ा था। अब केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि कोविड के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ‘ईसीआर’ देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए थे। इनमें में आधे से अधिक संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लौटे।
विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। इमिग्रेशन एक्ट 1983 के अनुसार ईसीआर (आवश्यक प्रवासन जांच) श्रेणी वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को 18 देशों में जाने के लिए इमिग्रेशन ऑफिस से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। इन 18 देशों में ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में हैं।