अमेरिका में फ्लोरिडा के मियामी की एक सड़क पर एक भारतीय सिख का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बेहतरीन डांस मूव्स के साथ समिंदर सिंह ढिंडसा वहां मौजूद आस-पास के लोगों को हैरान करते हुए नजर आते हैं। हिप-हॉप से लेकर तरह-तरह के डांस मूव्स दिखाते हुए समिंदर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब संगीत पर थिरकने की बात आती है तो भारतीय सबसे बेहतर होते हैं।
तरीका कोई भी हो, नाम रोशन करना है तो सिखों से सीखो। Miami पर सरदार का धमाकेदार डांस देखकर सब दंग रह गए।#ViralVideo pic.twitter.com/B4r2rL2LFj
— Journalist - Tribhuwan Sharma (@TriTribhuwan016) March 23, 2022
समिंदर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसे यूजर्स की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वीडियो को अब तक 64 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 5.84 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में वह मियामी की एक सड़क पर डांस कर रहे लोगों के साथ शामिल होकर डांस करते हुए नजर आते हैं।