बच्चों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन दिखाता था, आयोवा में भारतीय को 17 साल की जेल
अमेरिकी की आयोवा सिटी में रहने वाले एक भारतीय नागरिक को बाल अश्लीलता (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) से जुड़े मामले में करीब 17 साल जेल की सजा सुनाई गई है। 30 वर्षीय समीर चंदूलाल पटेल पर बच्चों के हजारों अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त करने, उन्हें अपने पास रखने और दूसरे लोगों तक पहुंचाने का जुर्म साबित हुआ है।
आयोवा के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि समीर पटेल को कुल 210 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। अगर उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित नहीं किया जाता है तो ये सजा काटने के बाद उसे पांच साल की सजा अलग से भुगतनी होगी।