भारतवंशी महिला नेता का आरोप- सिख होने के कारण रिपब्लिकन कर रहे हैं भेदभाव

अमेरिका में भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील हरमीत ढिल्लन का आरोप है कि सिख धर्म में आस्था के चलते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। हरमीत ढिल्लन ने आरोप लगाया कि उनकी धार्मिक आस्था के चलते रिपब्लिकन पार्टी के नेता उन पर कट्टर हमले कर रहे हैं। लेकिन ढिल्लन ने कहा कि मैं ऐसे हमलों से डरने वाली नहीं हूं, अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।

हरमीत रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के शीर्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। वह कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की सह-अध्यक्ष रह चुकी हैं और नेशनल कमेटी के चुनाव में रोना मैक्डैनियल के खिलाफ मुकाबले में हैं। RNC के चेयरपर्सन का चुनाव 27 जनवरी को होना है।