Skip to content

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए वरदान बनीं भारतीय आईटी फर्म, नौकरी-निवेश बढ़ाए

भारतीय टेक फर्म 75 फीसदी से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों के साथ काम कर रही हैं और इनमें से अधिकांश का मुख्यालय अमेरिका में ही है।

Photo by Headway / Unsplash

भारतीय आईटी सेक्टर ने साल 2021 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 198 अरब डॉलर (15803 अरब 82 करोड़ 54 लाख रुपये) का महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस सेक्टर ने पिछले साल 103 अरब डॉलर (8223 अरब 46 करोड़ 85 लाख रुपये) का रेवेन्यू पैदा किया था।

भारतीय टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के सीधे प्रभाव ने अमेरिका को 396 अरब डॉलर (31609 अरब 23 करोड़ 48 लाख रुपये) की बिक्री करने में मदद की है। Photo by Cytonn Photography / Unsplash

इसके साथ ही इन कंपनियों ने दो लाख सात हजार अमेरिकियों को एक लाख छह हजार 360 डॉलर (84 लाख 91 हजार 729) के औसत वेतन के साथ काम कर रखा है। साल 2017 के बाद से यहां रोजगार में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest