रिपोर्टः निजी जासूसों के लिए काम कर रहे भारतीय हैकर्स, उड़ा रहे अहम जानकारियां

भारत में गैरकानूनी हैकर्स प्राइवेट जासूसों से पैसे लेकर नामी लोगों के ई-मेल और फोन डाटा में सेंध लगा रहे हैं। इन्होंने पाकिस्तान के राजनेता, सैन्य अधिकारियों की भी निजी जानकारियां उड़ी लीं। इस तरह का काम करने वाले समूहों को हैक-फॉर-हायर कंपनियां भी कहा जाता है। इनका जाल विश्वभर में फैला हुआ है। एक अंडरकवर पड़ताल में यह दावा किया गया है।

प्राइवेट जासूस किसी के लिए भी मोटी रकम के एवज में अपनी सेवाएं देते हैं और हैकर्स का अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। Photo by Azamat E / Unsplash

'संडे टाइम्स' और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें पता चला है कि कई भारतीय हैकर अपने 'शिकार' लोगों के ईमेल खातों और अन्य तरह से ली गई निजी जानकारी प्राइवेट जासूसों को बेच रहे हैं। प्राइवेट जासूस मोटी रकम के एवज में अपनी सेवाएं देते हैं और निजी जानकारी हासिल करने के लिए हैकर्स का इस्तेमाल करते हैं।