जॉर्जिया में दिनदहाड़े पड़ी डकैती में किराना स्टोर पर काम करने वाले एक भारतीय क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब में कपूरथला के एक गांव का मूल निवासी परमवीर सिंह उस समय दुकान के कैश काउंटर पर था जब अचानक पिस्तौल लेकर एक आदमी अंदर घुस आया।

अजीब बात यह है कि कैश मांगने और किसी तरह का प्रतिरोध न करने के बाद भी परमवीर सिंह को लुटेरे ने गोली मार दी। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो कैम में है। वीडियो कैम की क्लिप एक मिनट की है जिसमें घटनाक्रम है। इसमें देखा जा सकता है कि परमवीर ने डकैतों का कोई प्रतिरोध नहीं किया।