ओबामा फाउंडेशन के 30 स्कॉलर्स में शामिल हुए इस विश्वविद्यालय के निशित

रीहाइव के सह-संस्थापक निशित शुक्ला शिकागो स्थित गैर-लाभकारी संस्था ओबामा फाउंडेशन स्कॉलर्स के पांचवें समूह में शामिल हो गए हैं। निशित दुनिया भर के उभरते हुए उन 30 नायकों में शामिल हुए हैं जो अकादमिक वर्ष 2022-23 के दौरान कोलंबिया यूनिवर्सिटी अथवा शिकागो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे। यह घोषणा 30 अगस्त को फाउंडेशन की ओर से की गई है। निशित इस समय शिकागो विश्वविद्यालय के हैरिस स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से मास्टर्स कर रहे हैं।

निशित शुक्ला रीहाइव फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक हैं।

फाउंडेशन ने बताया कि चुने गए स्कॉलर विभिन्न सत्रों में फाउंडेशन की ओर से की जाने वाली गतिविधियों में संयुक्त रूप से हिस्सा लेंगे। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रशिक्षण के साथ ही नेटवर्किंग से जुड़े कामकाज में भागीदारी बढ़ाना है ताकि वे डिग्री हासिल करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में काम करके नेतृत्वकारी मुकाम हासिल कर सकें। फाउंडेशन का काम इन स्कॉलर्स की उन गतिविधियों का परिष्कार करना है जिनके दम पर वे अपने समुदायों में कुछ अलग करना चाहते हैं या कर रहे हैं।