भारत के बाहर सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोहों में से एक, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने अभी-अभी अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए अपने नोमिनेशन की घोषणा कर दी है। इस साल ये फेस्टिवल 12 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसमें 13-30 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए विशेष रूप से वर्चुअल प्रोग्रामिंग भी होगी। इस साल फिल्म फेस्टिवल में 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्में दिखाई जा रही हैं।
Celebrate 75 yrs of Indian independence this Sat 13 Aug at Fed Square, thanks to @IFFMelb 🎉 10.30am–9pm: including flag-raising with Kapil Dev and Abhishek Bachchan, dance comp with judges Tamannaah Bhatia and Maria Thattil and Bollywood film screenings. https://t.co/ldw4vP6pnn pic.twitter.com/yXHcIh286X
— Fed Square (@FedSquare) August 8, 2022
इस मौके पर होने वाली कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय भारतीय ध्वजरोहण के साथ होगी। इस मौके पर क्रिकेटर कपिल देव और एक्टर अभिषेक बच्चन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस तमन्ना और ऑस्ट्रेलियन मॉडल मारिया थट्टिल भी कार्यक्रम में शामिल होंगी