अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFLA) के 20वें सालाना संस्करण को लेकर हर कोई उत्साहित है। महोत्सव में 10 फीचर और 16 लघु सहित 26 फिल्में दिखाई जाएंगी। यह उत्सव 28 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होगा।

इस चार दिवसीय महोत्सव में पान नलिन की ‘अंतिम फिल्म शो’ की भव्य प्रस्तुति शामिल है। इसके अलावा अनमोल सिद्धू के ‘जग्गी’, फराज अली के ‘शूबॉक्स’ और नतेश हेगड़े के ‘पेड्रो’ शामिल है।