भारत के एक बड़े किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ किसी भी ऐसे समझौते का विरोध करेगा, जिससे भारत में दूध की कीमत कम हो सकती है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए भारत सरकार को स्पष्ट किया कि भारतीय किसान ऑस्ट्रेलिया के साथ तथाकथित 'दूध समझौते' का विरोध करेंगे।
सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले माह समझौता करने जा रही है, जिसके तहत 20-22 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की योजना है।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 1, 2022
सरकार के विदेशों से दूध आयात करने के फैसले से देश के पशु पालकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। किसान इसका विरोध करेंगे ।#FarmersProtest
उन्होंने लिखा कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले महीने समझौता करने जा रही है, जिसके तहत 20-22 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की योजना है। सरकार के विदेशों से दूध आयात करने के फैसले से देश के पशु पालकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। किसान इसका विरोध करेंगे।