ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर भारत में बहुत ही लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के दीवाने इस देश में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
35 वर्षीय वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं और 2016 के सीजन में कप्तान रहते हुए आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। वार्नर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर ऐसे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें उनके भारतीय फैन खूब पसंद करते हैं। बीते बुधवार को उन्होंने भगवान गणेश की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह भी हाथ जोड़े नजर आए।