न्यू जर्सी में भारतीय मूल के परिवार ने अपने घर लगाई महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमा

अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक परिवार ने अपने घर के बाहर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमा लगाई है। इस मौके पर एडिसन सिटी में रिंकू और गोपी सेठ के घर के बाहर करीब 600 लोग जमा हुए। प्रतिमा बड़े से कांच के बक्से में है जिसका अनावरण समुदाय के नेता अल्बर्ट जसानी ने किया। अनावरण के अवसर पर बच्चन के प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े और डांस किया।

उन्होंने कई साल पहले एक वेवसाइट बनाई www.BigBEFamily.com जिसमें महानायक से जुड़ी कई जानकारियां हैं। 

पेशे से इंटरनेट सिक्योरिटी इंजीनियर गोपी सेठ ने कहा कि अमिताभ बच्चन मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। गोपी ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चीज जिससे मुझे प्रेरणा मिलती है वह रील लाइफ से कहीं ज्यादा रिअल लाइफ। वह किस तरह लोगों से पेश आते हैं, किस तरह बात करते हैं। वह जमीन से जुड़े हैं। अपने प्रशंसकों का भी पूरा खयाल रखते हैं। इसीलिए मैंने अपने घर के बाहर उनकी प्रतिमा लगाई है।