चीन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव, भारत जैसा माहौल बना

गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारत में तो जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो ही रहे हैं, विदेशों में भी भारतीय समुदाय के लोग धूमधाम से गणेशोत्सव मना रहे हैं। चीन के बीजिंग शहर में प्रवासी भारतीय समुदाय ने गणेश चतुर्थी का पर्व पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया।

बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के राजदूत प्रदीप कुमार एवं श्रीमती श्रुति रावत ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग और उनके दोस्त, प्रियजन शामिल हुए। भारत और अन्य देशों के दूतावास के तमाम राजनयिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।