गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारत में तो जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो ही रहे हैं, विदेशों में भी भारतीय समुदाय के लोग धूमधाम से गणेशोत्सव मना रहे हैं। चीन के बीजिंग शहर में प्रवासी भारतीय समुदाय ने गणेश चतुर्थी का पर्व पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया।
Members of Indian community here in Beijing came together to celebrate Ganesh utsav at SVCC auditorium, @EOIBeijing. The event was organized by Beijing Marathi Mitra Mandal and supported by EoI Beijing#Ganeshotsav2022 #AzadiKaAmritMahotsav @MEAIndia @IndianDiplomacy @iccr_hq pic.twitter.com/pJhUMfiVAi
— India in China (@EOIBeijing) September 5, 2022
बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के राजदूत प्रदीप कुमार एवं श्रीमती श्रुति रावत ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग और उनके दोस्त, प्रियजन शामिल हुए। भारत और अन्य देशों के दूतावास के तमाम राजनयिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।