सात द्वीपों के प्रवासियों ने मनाया विश्व हिंदी दिवस, बताया मातृभाषा से जुड़ाव
यूरोप स्थित लंदन से जुड़े डॉ. कृष्ण कन्हैया ने कहा कि उनके घर में हिंदी भाषा ही बोली जाती है तथा वे भारतीय समुदाय को भी हिंदी अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी मृदुल कीर्ति ने नौ उपनिषदों, योगदर्शन तथा नीति ग्रंथों पर लिखे हिंदी काव्यानुवादों की जानकारी दी।
