भारत में केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने न केवल भारत को विविध बनाया और प्रमोट किया है बल्कि बड़े स्तर पर अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दिया है। उन्होंने भारतीय प्रवासियों को दोनों देशों के बीच एक पुल करार दिया।
भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक गुरु प्रकाश पासवान ने यह बात कही। वह न्यूयॉर्क में अपनी नई किताब 'मेकर्स ऑफ मॉडर्न दलित हिस्ट्री' को लेकर आए हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने यहां हाल ही में आयोजित हुए 'जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल' में भी शिरकत की थी।