लोकतंत्र पर हमला, फोन में जासूस... कैंब्रिज से राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप
भारत में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान कई सनसनीखेज आरोप लगाए। दावा किया कि भारत में लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमला किया जा रहा है। मीडिया और अदालतों पर भी सरकार का नियंत्रण है। उन्होंने दावा किया कि इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए उनके फोन की भी जासूसी की जा रही थी।
Rampant intimidation of media, judiciary and opposition in India makes communication with people tough. I have been warned by intelligence officers about phone conversations, I too had Pegasus on my phone.
— Congress (@INCIndia) March 3, 2023
:Sh. @RahulGandhi at Cambridge
Full video here: https://t.co/WnhH6QMVTr pic.twitter.com/e4sF5ra9Ui
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में एमबीए स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर था। मेरे फोन में भी था। खुफिया अधिकारियों ने मुझे सलाह दी थी कि फोन पर संभलकर बात किया करें क्योंकि फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है। बता दें कि दुनियाभर में पेगासस दो साल पहले विवादों में आया था। तब खबरों में दावा किया गया था कि पेगासस के जरिए दुनियाभर के पत्रकारों और नेताओं की जासूसी की गई थी। भारत में भी इसे लेकर जमकर बवाल हुआ था।
'लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी' विषय पर बोलते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि हर कोई जानता है और यह खबरों में भी है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमला हो रहा है। लोकतंत्र के लिए आवश्यक संस्थागत ढांचा- संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका सब पर एक तरह का दबाव है। हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं।
राहुल ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ रखा था। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को सिर्फ इसलिए जेल में बंद कर दिया गया था कि वह संसद भवन के सामने बात करने के लिए खड़े थे। ऐसा 3 या 4 बार हुआ है। अपेक्षाकृत हिंसक रूप से भी हुआ है। राहुल ने कहा कि हम ऐसी दुनिया बनते नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत है। लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए।
राहुल से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महिलाओं को गैस सिलेंडर देना, बैंक अकाउंट खोलना ये अच्छी चीज है। लेकिन जिस तरह की बुनियाद वह रख रहे हैं, वो सही नहीं है। राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी भारत की पहचान को नष्ट कर रहे हैं। वह भारत में एक ऐसा विचार थोपने का काम कर रहे हैं जो भारत को कभी आगे नहीं ले जा पाएगा।