जयशंकर बोले, ब्राजील और भारत के बीच प्रभावी पुल है भारतीय समुदाय, चीन को लगाई लताड़

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस समय लैटिन अमेरिका में तीन देशों के दौरे पर हैं। इस यात्रा के पहले पड़ाव में उन्होंने ब्राजील की राजधानी साओ पाउलो में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित किया। जयशंकर ने एक ट्वीट में लिखा कि साओ पाउलो में भारतीय समुदाय से मिलकर अपनी लैटिन अमेरिका की यात्रा शुरू की। भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए हैं इसे देखते हुए जयशंकर ने यहां भारतीय समुदाय के साथ विकास की प्रगति साझा की।

जयशंकर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नए आयाम देने के उद्देश्य से छह दिवसीय दौरे के पहले चरण में ब्राजील पहुंचे थे। 

अपने संबोधन के दौरान जयशंकर ने ब्राजील में रहने वाले भारतीयों को भारत और ब्राजील के बीच एक प्रभावी पुल करार दिया और यह भूमिका निभाने के लिए उनका आभार जताया। विदेश मंत्री ने कहा, 'भारत और ब्राजील के संबंध अच्छी भावनाओं और बढ़ते सहयोग से व्यक्त होते हैं। मैं एक प्रभावी पुल की तरह सेवाएं देने के लिए भारतीय समुदाय को धन्यवाद कहता हूं।' इसके साथ ही उन्होंने भारत और ब्राजील के संबंधों को और मजबूत करने का आह्वान किया।