भारत ने अमेरिका के सामने उठाया बिजनेस वीजा में देरी का मुद्दा, मंत्री को है ये उम्मीद

अमेरिका की यात्रा पर आए भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारतीयों को अमेरिकी बिजनेस वीजा मिलने में देरी का मुद्दा उन्होंने बाइडेन प्रशासन के सामने उठाया है। उम्मीद है कि स्टूडेंट वीजा की तरह इस समस्या का भी जल्द समाधान निकलेगा। गोयल के मुताबिक उन्होंने व्यापारिक कार्यों से कुछ समय के लिए अमेरिका आने वाले लोगों को सामान्य बिजनेस वीजा जारी करने में तेजी लाने का अनुरोध किया है।

भारतीय अमेरिका ट्रेड पॉलिसी फोरम की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना के भारतीय छात्रों की मुश्किलों को देखते अमेरिकी सरकार ने वीजा जारी करने में तेजी दिखाई है। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। इससे भारतीय छात्रों को अमेरिका में अपनी पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिलेगी। इसी तरह हमने बिजनेस वीजा का मुद्दा भी उठाया है। गोयल और अमेरिका की ट्रेड प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने इस बैठक की सह अध्यक्षता की थी।